Name लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Name लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 अप्रैल 2020

Insert Menu : Excel

Cell –

Single अथवा Selected Range Of Cells को Insert किया जाता है। इसके साथ-साथ Rows और Column को भी Insert किया जाता है।

Rows –

Single अथवा Selected Range Of Rows को Insert किया जाता है।

Column –

Single अथवा Selected Columns Insert किये जाते है।

Work Sheet -

एक Complete Work Sheet Insert की जाती है।

Chart –

Selected Range Of Data पर आधारित विभिन्न प्रकार के Chart बनाये जाते है। Ex.- Column Chart, Bar Chart, Pie Chart, Line Chart Etc.

Symbol –

Keyboard पर अनुपस्थित विभिन्न Character or Symbols को में Cursor की Current Position पर Insert किया जा सकता है।

Insert Page Break –

Active Cell से Page को Break कर दिया जाता है।

Name –

Selected Range of Cells को एक नाम दिया जाता है ,Top Row तथा Left Column को नाम के रूप में Store किया जाता है जिन पर Go To के द्वारा कभी भी किसी भी शीट से पहुँचा जा सकता है। सभी बनाये गये नामों को एक साथ पेस्ट किया जा सकता है।

Comment –

Active Cell के लिये एक Description Type किया जा सकता है।

Picture –

इसके अंतर्गत Clip-art, Word-art, Auto Shapes, Organization Chart, Picture From File etc. Insert किये जाते है।

Diagram – 

इसके द्वारा विभिन्न Diagram, Organization Chart, Cycle Diagram, Radial Diagram, Pyramid Diagram, Venn Diagram, Target Diagram बनाये जा सकते है।

Object -

विभिन्न Application Software के Object को Insert किया जाता है।

Hyperlink –

इसके अंतर्गत Selected Content से किसी अन्य File को Link किया जाता है।

MS POWER-POINT : Additional options excluding MS-Word and Excel - II

Format Menu Font – Select Text के Font, Font Style, Font Size, Effect, Color आदि  Set or Change  किया जाता है। Alignment – Active Paragraph ...