Track Changes लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Track Changes लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 अप्रैल 2020

Tools Menu : Excel

Spelling And Grammar – 

इसके अंतर्गत Sheet पर उपस्थित Spelling Or Grammatical Mistakes को Search किया जाता है। और सही Correction के लियेै Suggestion दिये जाते है।

Research –

किसी Particular Wordके लिये  Antonyms, Synonyms देखे जा सकते है और किसी अन्य Language मे Translate किये जाते है।

Share Work Book –

Active Work Book को LAN पर उपस्थित Users के द्वारा Share करने के लिये Allow किया जाता है या Disallow किया जाता है।

Track Changes –

किसी Active Word Book को Save करने के बाद Track Changes Apply किये जाते है तथा Track Change हो जाने के पश्चात किये गये सभी Changes को Accept or Reject किया जाता है।

Merge Work Book –

Share की हुयी Work Book को Merge कर Data एक File मे एक साथ प्राप्त किया जाता है।

Protection –

इसके अंतर्गत Work Sheet, Work Book, Share Work Book को Password के द्वारा Protect or Unprotect किया जाता है।

Goal seek –

Selected Formula को किसी Particular Value के लिये किसी Used Value को Change कर Set किया जाता है।

Scenarios –

किसी Formula में Used Values को Change करते हुये कई बार Calculate किया जाता है और Change Values के आधार पर Result को Formula के रुप में देखा जाता है। इन Result के आधार पर किसी एक Better Combination को Choose कर सकते है।

Formula Auditing – 

इसके अंतर्गत Selected Formula में Used Values की तरफ, Used Formula की तरफ, Error Creation Cells की तरफ Arrows Display होते है। इन Arrows को हटाया जाता है।

Macro – 

Macro के अंतर्गत कई सारी Commands को जरुरत पड़ने पर कई बार Apply किया जाता है।

Auto Correct –

इसके अंतर्गत विभिन्न Spelling Mistakes को Automatically
सही करने के लिये Allow किया जाता है तथा User Defined Spelling Correction Add किये जा सकते है।

Customize – 

इसके अंतर्गत नये Toolbar, Menu Create/Edit/Rename किये जाते है। इसके साथ-साथ Toolbar के Icons को बड़ा छोटा किया जाता है। Shortcut Key Show Or Hide की जाती है। Menu के Animation को Set किया जाता है।

Option – 

MS Excel से संबंधित सारी सेटिंग्स को Set Or Change किया जाता है।

MS POWER-POINT : Additional options excluding MS-Word and Excel - II

Format Menu Font – Select Text के Font, Font Style, Font Size, Effect, Color आदि  Set or Change  किया जाता है। Alignment – Active Paragraph ...