रविवार, 22 मार्च 2020

Software

Software
Computer के वे भाग जिन्हें हम न छू सकते है, न देख सकते है, न एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते है। इन्हें केवल महसूस कर सकते है, ऐसे सभी Elements Software कहलाते है।
दूसरे शब्दो में वे Program जो Computer के Hardware मे Active करने का कार्य करते है अथवा User के द्वारा Required Information को Computer करने का कार्य करते है, Software कहलाते है। Software को दो भागों में विभाजित किया गया है।
Ø System Software
Ø Application Software

System Software- 
वे Software जो Hardware के Performance को Control करते है, System और User के बीच Interface का कार्य करते है।
यह सामान्यतः तीन  प्रकार के होते है।
Ø Language Translator
Ø Operating System
Ø Utility Program

Language Translator- 
यह User Code को Machine Code में बदलने के लिये कार्य करता है। यह सामान्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
Ø Compiler
Ø Interpreter        
Ø Assembler

Operating System-
यह एक Master Control Program होता है। जो सभी Input Device और Output Device को तथा Secondary Storage Devices को Control करने का काम करता है। इसके साथ - साथ Input Data, Output Data तथा Processed  Data को Control करने का काम भी करता है। यह निम्नलिखित Element  को Control करता है
Ø Input
Ø Output
Ø Memory Manegment
Ø File Management
Ø Interface Management

Utility Program- 
Computer का निर्माण करते समय निर्माणकर्ताओ द्वारा कुछ Software Install कर दिये जाते है तथा Computer Hardware के साथ आने वाले Software, Driver, Utility Program कहलाते है।

Application Software- 
वे Software जो User के द्वारा निर्देश लेते है।  लेने के बाद User के Required Information मे बदलते है, Application Software कहलाते है।
यह तीन प्रकार के होते है।

Normal Product-
इस तरह के Software आसानी से हर जगह प्राप्त नही होते, यह किसी Company के लिये उस Company के Requirement के आधार पर किसी Software Engineer के द्वारा बनवाये जाते हैं। ताकि Company की Working Capacity, Improve हो सकें।

Standard Product- 
इस तरह के Software आसानी से हर जगह प्राप्त हो जाते है। जैसे- MS Word Excel, Page Maker, Corel Draw, Photo Shop etc. 

Package-
Group of Software मिलकर किसी विशेष क्षेत्र मे Use किये जाते है। तब इस ग्रुप को Package कहा जाता है।
Ex- MS Office (MS Word, MS Excel, MS Power Point, MS Access), DTP (Desktop Publishing) “Page Maker, Coral Draw, Photo Shop”.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MS POWER-POINT : Additional options excluding MS-Word and Excel - II

Format Menu Font – Select Text के Font, Font Style, Font Size, Effect, Color आदि  Set or Change  किया जाता है। Alignment – Active Paragraph ...