MS
Office–2003
यह एक World Famous Package है, जिसमें सभी प्रकार के Official Work (जैसे - Document Preparation, Presentation, Data Base
File, Web Page तथा Website Creation etc) सफलतापूर्वक किये जाते है। इसके अंतर्गत निम्न Elements हो सकते है - MS-Word, MS-Excel, MS-PowerPoint, FrontPage, MS-Access आदि
सबसे पहले MS-Office, MS Dos (Microsoft Disc Operating
System) के अंतर्गत Word Star तथा Lotus जैसे Software के रुप में आया था, फिरWord 5.0, Excel आदि के रुप में सन् 1995 में Windows Operating
System के लिये बनाया गया । Office 1997 के रुप में MS-Access तथा PowerPoint के साथ Introduce किया गया। सन् 2000 में FrontPage तथा Outlook जोड़ा गया । सन् 2003 मे इन सभी Software के Features मे बढ़ोत्तरी की गयी। सन् 2007 में इसका भव्य रुप प्रस्तुत किया गया ।
इन सभी Software में से हम मुख्य रुप से तीन Software को विस्तार में पढ़ेंगे ।
M.S.
Word 2003
MS-Word विश्व मे उपयोग किये जाने वाले Word
Processor मे First
Position पर है। इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के Letter,
Application, Graphics, Table तथा Merged
Document आदि को आसानी से बनाया जाता है। इसके अलावा कुछ Feature जैसे- Letter
and Envelope, Table, File Password Protection, Multi-Column, Drop-Cap, Text Box आदि इसे और अधिक महत्वपूर्ण बनाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें