जब हम MS-Word
2003 को Start करते है तो इसकी प्रारम्भिक Screen पर निम्न Element दिखाई देते है:-
Title
Bar –
Title
Bar पर Window का नाम तथा Working
File का नाम दिखायी देता है। इस पर तीन Button होते है, Minimize
Button, Maximize Button, Close Button.
इसके साथ-2 Control
Menu Icon भी होता है। इस पर Double
Click करने से विण्डो को Maximize
Or Restore किया जाता है। यह Window में सबसे पहला Bar होता है।
Control
Menu Icon –
Title
Bar के Left
Corner में उपस्थित वह Icon जिस पर Click करने से एक Menu,
Open होता है, जिसमें Restore,
Maximize Button, Minimize Button, Size, Close आदि Option उपलब्ध होते है, Control
Menu Icon कहलाते है। इसे Alt+Space
Bar से Open किया जाता है। इस Menu को Control
Menu कहते है।
Minimize
Button –
Title
Bar के Right
Corner पर उपस्थित तीन बटन Minimize,
Maximize, Close Button होते है, Minimize
Button पर Double
Click करने पर Window इतनी छोटी हो जाती है कि वह केवल Task
Bar पर दिखाई देती है।
Shortcut : Alt + Space Bar, N
Maximize
Button –
दूसरा Button,
Maximize Button कहलाता है। इस पर Double
Click करने से Windows,
Screen के बराबर Enlarge हो जाती है। Enlarge होने पर यह बटन Restore
Button मे परिवर्तित हो जाता है, इस पर Click करने पर Window पहले की अवस्था मे पहुॅच जाती है।
Shortcut
: Alt +
Space Bar , X
Close
Button –
तीसरा और आखिरी Button,
Close Button होता है, जिससे Window
Close हो जाती है ।
Shortcut : Alt+F4 / Alt+E, X / Alt+Space Bar, C
Menu Bar
–
Title
Bar के Just नीचे उपस्थित वह Bar जिसमे कई सारे Menu
(Set Of Command) की List होती है। जैसे- FILE,
EDIT, VIEW... , इसे Activate करने के लिये F10 का उपयोग अथवा Alt के साथ UNDERLINED
Character का उपयोग करते है।
Tool
bar –
Office
2000 तक 18 Tool
Bar Use होते है। एक Tool
Bar पर एक ही तरह के कामों के लिये कई सारे Options,
Icon के रुप मे हाते है। कुछ Default
Tool Bar निम्न है -
(1)
Standard Toolbar (2) Formatting Toolbar (3) Drawing Toolbar
Ruler
–
इसका उपयोग Measurement के लिये करते है, इसके द्वारा Indentation,
Margin, Tab Stop Setting आदि को Set
Or Change करते है। ये दो प्रकार के होते है।
(1) Horizontal
Ruler (2) Vertical Ruler
Scroll
Bar –
Windows के Contents को Left-Right,
Right-Left, Up-Down, Down-Up आदि करने के लिये उपयोग करते है ये दो प्रकार के होते है।
(1) Horizontal
Scroll Bar (2) Vertical Scroll Bar
Document
Navigator –
Vertical
Scroll Bar के Just नीचे एक छोटा गोल 3D-Button होता है। इसके द्वारा Document में उपस्थित विभिन्न Elements जैसे- Table,
Footnote, EndNote, Comment, Figure etc. पर आसानी से पहुॅचा जा सकता है।
Views
Button –
Horizontal
Scroll Bar के Left
Side मे उपस्थित 4 Button,
Views Bolton कहलाते है। इनके द्वारा Normal
View, Print Layout View, Outline View, Web Layout View देखे जा सकते है।
Status
Bar –
Horizontal
Scrollbar के Just नीचे उपस्थित वह Bar जिस पर Document से सम्बन्धित विभिन्न Information दिखाई देते है। Page
Number, Line Number, Section Number, Number Of Page, Caps Lock, Scroll Lock की स्थिति आदि ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें