Windows XP एक Operating
System है। जिसे Microsoft
Corporation ने सन् 2000 में Develop किया था। यह एक Graphic User Interface की तरह कार्य करता है।
G.U.I. होने के कारण इसमे किये जाने वाले सभी कार्य Visual होते है। जो Menu,
Popups, Box तथा Windows Dialog Menu Popups, Box तथा Windows के रुप में दिखाई देता है। जिसमे इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है। DOS तथा UNIX की तरह इसमे लम्बी लम्बी Commands याद नही रखनी पड़ती है। Keyboard
Or Mouse की सहायता से आसानी Commands चलाई जा सकती है। इस कारण यह सीखने एवं उपयोग करने में आसान है।
Features Of Windows X.P.
Windows
XP के Features निम्न प्रकार है।-
इसके अंतर्गत किसी भी File,
Folder Or Application Software को आसानी से Start
Menu की सहायता से Open किया जाता है।
Character
Based तथा Windows
Based Application Software को आसानी से तथा सुविधापूर्ण तरीके से Open किया जा सकता है।
दो या दो से अधिक Application
Software के साथ DATA को आसानी से Exchange किया जा सकता है।
Internet
Connectivity आसानी से Establish की जा सकती है।
दो या दो से अधिक Computers के बीच Networking करने में सक्षम है तथा Resources उपयोग कर सकता है।
Initial Screen Of Windows XP-
Initial
Screen ij Bottom,
Left, Corner में एक Start
Button होता है। इस Start
Button की बाकी पूरी लाइन को Task
Bar कहते है। Task
Bar पर System
Tray, Clock, Quick, Launch, Icon तथा Start
Button होता है।
Desktop-
Windows के Initial Screen पर Task
Bar के बाहर वाला भाग Desktop कहलाता है, इस पर Icon,
Wallpaper आदि दिखाई देते है।
Wallpaper-
Desktop पर उपस्थित Picture को Wallpaper कहते है। इसे Background भी कहा जाता हे। इसके लिये J.P.G.,
T.I.F., B.M.P., T.M.L., G.I.F. आदि Files उपयोग मे लाई जाती है।
Desktop पर उपस्थित छोटे-छोटे Pictorial
Symbol, Icon कहलाते है। जो File,
Folder तथा Application
Software हो सकते है, कुछ Default
Icon निम्न प्रकार है -
My
Computer-
यह एक System
Folder होता है।, जिसके अंतर्गत सभी Local
Hard Drives, Removable Drives, Control Penal तथा Imaging
Drives दिखाई देती है। जिन्हें आसानी से Access किया जाता है।
My Document-
User के द्वारा बनायी जाने वाली सभी Files,
My Document में Store होती हे। अतः यहाॅ से सभी User Files को Open,
Copy, Cut, Delete, Re-name आदि किया जा सकता है।
Recycle
Bin-
System से मिटाई जाने वाली सभी Files,
Recycle Bin मे Store होती है। यहाॅ से उन Files को फिर से प्राप्त किया जा सकता है। यहाॅ से मिटा देने पर फिर से प्राप्त नही किया जा सकता है।
My
Network Places –
इसके अंतर्गत Local
Area Network, Internet Connection, Wireless Network आदि सभी Network
Connections को देखा और Manage किया जा सकता है।
Internet Explorer-
Internet
Connection होने पर किसी भी Website को आसानी से Access किया जाता है।
Start
Button
Windows की Initial
Screen पर Button,
Left Corner में Start
Button होता है। इसे Access करने के लिये Keyboard से Windows
Key तथा Mouse से Left
Button का उपयोग किया जाता है तब एक Menu दिखाई देता हे। इसे Start
Button कहते है। इसमे निम्न Option होते है।
- Turn off
- Log off
- Run
- Search
- Help
- Document
- Programs
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें