Networking
दो या दो से अधिक ऐसे Computer के समूह को Networking के अंतर्गत मानते है। जो आपस मे अपनी Information, Resources का आदान प्रदान करते है, इन Computer मे मुख्य Computer को Server तथा बाकी Computer को Node,
Client अथवा Terminal कहते है। Networking के द्वारा एक Computer की Information को दूसरे Computer पर भेजते है। एक Computer पर जुड़े हुयें Hardware को बाकी Computer के द्वारा Use किया जाता है तथा किसी काम को जल्दी से जल्दी करने के लिये Networking का Use करते है।
Networking चार प्रकार की होती है।
Ø Local Area Network (LAN)
Ø Campus Area Network (CAN)
Ø Metropolitan Area Network
(MAN)
Ø Wide Area Network (W.A.N.)
Local Area Network-
एक कमरे अथवा एक Building मे जुड़े हुये Computer को L.A.N. कहते है।
Campus Area Network-
10-12
Building से जुड़े Computer के अंतर्गत होने वाले Networking को C.A.N. कहते है। इसका प्रयोग सामान्यतः University,
College आदि मे होते है।
Metropolitan Area Network
इस तरह की Networking दो या दो से अधिक शहरो के लिये होती है।
T.V.
Cable इसका मुख्य उदाहरण है।
Wide Area Network
दो या दो से अधिक देशों के बीच होने वाली Networking
WAN कहलाती है। आपस मे जुड़ी हुयी कई LAN का समूह जिसके द्वारा देश -विदेश की Information को शेयर किया जाता हे। Typing,
Audio, Video Chatting की जा सकती है। e-mail किये जा सकते है।, Internet कहलाता है। Internet कई प्रकार के होते है। -
Ø Internet
Ø Intranet
Ø Extra-net
Good
जवाब देंहटाएं