New -
New Work Book बनायी जाती है।
Open -
पहले से बनी हुयी Work Book तथा Work Space को Open किया जाता है।
Active Work Book को बंद किया जाता है।
Shortcut Keys :- Ctrl+W
Save-
Active Work Book को Save किया जाता है।
Save as-
Active Work Book को New Name से Save किया जाता है।
Save as web page-
H.T.M.L (Hyper Text Mark Up Language) Format में Save किया जाता है।
Save As Work Space-
सभी Opened Work Books को एक नाम से Save किया जाता है।
File Search -
किसी एक्सेल की फाइल को नाम से खोज सकते है।
Web Page Preview –
इसके अंतर्गत हमारी Work Sheet को Web Browser पर देखा जाता है। इससे पता चल सकता है कि Web Page पर हमारी Sheet का Content किस तरह से दिखायी देगा ।
Page Setup –
इसके अंतर्गत Page Margin, Layout, Orientation, Header, Footer, Repeat होने वाले Row, Column, Print Area तथा Black & White / Color Mode आदि कई प्रकार की Setting को Set और Change किया जाता है।
Print Area –
Selected Area को Print करने के लिये Set किया जाता है अथवा Set किये गये Area को हटाया जाता है।
Print Preview –
Sheet को Print करने से पहले का View देखा जाता है कि Work Sheet Print होने के बाद Page पर किस तरह से दिखाई देगी।
Print –
इसके अतंर्गत Active Work Sheet के, Work Book के Selected Area को Print किया जाता है।
Send To –
इसके द्वारा Active File को किसी E-mail Address पर, My Document में, PowerPoint में, Desktop आदि पर भेजा जा सकता है।
Properties –
Active Work Book को Contents के आधार पर Information Provide की जा सकती है। जैसे- Company का नाम, Author, मैनेजर, Comment, File Type आदि ।
Exit –
Excel से बाहर आ जाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें