Undo –
किये गये सारे कार्यो को एक-एक करके Reverse करते है।
Shortcut Keys :- Ctrl+Z
Redo –
Undo किये गये कार्यो को वापिस लाया जाता है।
Shortcut Keys :- Ctrl+Y
Repeat –
Done किये गये कार्य को फिर से किया जाता है।
Cut –
Selected Range of Cells को Cut करने पर चारो तरफ Dotted Round Line आती है। जिसे दूसरी जगह पर जाकर Paste करने पर अथवा Enter करने पर पुरानी जगह से नयी जगह पर Move किया जाता है।
Copy –
Selected Range of Cells को Copy करने पर Dotted Round Border हो जाता है, जिसे किसी अन्य जगह पर Duplicate के रुप में प्राप्त किया जाता है।
Office Clip Board –
Cut अथवा काॅपी किये गए डाटा को स्टोर करता है और आवश्यकतानुसार वापस पेस्ट किया जा सकता है (अधिकतम 24 डाटा आइटम )।
Paste –
Cut या Copy करने के बाद Paste के द्वारा अन्य जगह पर Data को प्राप्त किया जाता है।
Paste Special –
इसके अंतर्गत Copied, Cell की Formatting को, Contains को, Content With Formatting, Content Without Border, Content With Validation को आदि को Paste किया जाता है। Cut अथवा Copied Cell को, Selected Range में Add, Subtract, Multiply, Divide किया जाता है। Transpose and Paste Link आदि की तरह Paste किया जाता है।
Paste As Hyperlink –
इसके अन्तर्गत एक वर्कबुक से काॅपी कर दूसरी वर्कबुक की किसी शीट पर लिंक की तरह पेस्ट किया जाता है ताकि Source फाइल तक पहुँच सकें।
Fill –
Active Cell में Up, Down, Left, Right के Content को प्राप्त किया जाता है। इसके साथ-साथ कुछ Linear, Growth, Date, Fill – Series बनायी जा सकती है। Contents को Justified किया जाता है।
Clear –
Selected Range के Contents की Formatting अथवा Comments को हटाया जा सकता है।
Delete-
Cell, Row Or Column को मिटाया जा सकता है।
Delete Sheet –
Active Sheet को मिटाया जा सकता है।
Move Or Copy Sheet –
Active Sheet को उसी Work Book मे अथवा अन्य Work Book मे Copy और Move किया जाता है।
Find –
Active Work Sheet में Text, Number Format को Search किया जाता है।
Replace –
Active Work Sheet में Text, Number Format को Search कर किसी दूसरे Text, Number Format को पहले के स्थान पर प्राप्त किया जाता है।
GoTo –
Active Work Sheet / Work Book में बनाये गये नाम तथा Cell Address पर पहुँचा जाता है।
Link –
Paste Special के द्वारा Link की तरह Paste करने पर यह Option Highlight हो जाता है। इससे Link के Content को Update किया जाता है। Link को Break और Change किया जाता है।
Object –
Insert किये गये Object को ओपन और एडिट कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें